Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री आवास योजना-छत्तीसगढ़ में 3 लाख से अधिक नए आवासों की घोषणा


डबल इंजन की सरकार गरीबों को दे रही पक्के मकान का तोहफा :  शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नगपुरा में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख 3 हजार 384 नए आवासों की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना छत्तीसगढ़ के लाखों गरीबों के लिए आशा की किरण है। चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकारें मिलकर छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक छत्तीसगढ़ में 8 लाख 47 हजार मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं और नए पात्रता मानदंडों के तहत अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि राज्य सरकार ने शपथ ग्रहण के बाद 18 लाख मकानों की स्वीकृति दी और तेजी से निर्माण कार्य सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के गारंटीशुदा वादों को पूरा करने के लिए राज्य में सटीक योजना और तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण सामग्री की आपूर्ति स्व-सहायता समूहों को सौंपकर महिलाओं को सशक्त बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments