Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर सुकमा में कांग्रेस ने किया बंद, विरोध प्रदर्शन जारी


सुकमा । छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के खिलाफ सुकमा जिले में कांग्रेस ने एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है। जिला मुख्यालय में इस बंद का असर साफ देखा जा रहा है, जहां सुबह से ही व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं और कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में नारेबाजी करते हुए कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर अपना विरोध दर्ज कराया है। बता दें कि कवासी लखमा को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले में तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जस्टिस अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद उन्हें 22 जनवरी तक के लिए 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस मामले में लखमा के बेटे हरीश को भी आरोपी बनाया गया है, हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। इस घोटाले को लेकर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है, और कांग्रेस ने इसे एक साजिश करार देते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रखा है।

Post a Comment

0 Comments