नई दिल्ली । टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है क्योंकि गेंदबाज को अपनी क्षमता दिखाने के लिए केवल चार ओवर ही मिलते हैं. फिर भी टी20 क्रिकेट में हर दिन रिकॉर्ड टूटते या बनते रहते हैं. अब आयरिश ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर ने क्रिकेट में एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो पहले कभी नहीं देखी गई. आयरलैंड ने लगातार पांच गेंदों पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया है.
आयरलैंड में आयोजित घरेलू टी20 टूर्नामेंट (इंटर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी) के दौरान मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए कर्टिस कैंफर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ 12वां ओवर फेंका और ओवर की 5वीं गेंद पर गेरोड विल्सन को आउट कर दिया. इसके बाद आखिरी गेंद पर ग्राहम ह्यूम एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इस प्रकार उन्होंने दो गेंदों पर विकेट ले लिए. इसके बाद उन्होंने मैच का 14वां ओवर फेंका. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर एंडी मैकब्रायन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
इसके बाद उन्होंने अगली दो गेंदों पर रॉबी मिलर और जोश विल्सन के विकेट लिए. इस प्रकार उन्होंने लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लिए और ऐसा कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले मेंस गेंदबाज बन गए. उनसे पहले यह उपलब्धि जिम्बाब्वे की महिला ऑलराउंडर केलिस नधलोवु को मिली है, जिन्होंने 2024 में घरेलू टी-20 मैच में ईगल्स विमेन के खिलाफ पांच गेंदों में पांच विकेट लिए थे. बता दें कि, क्रिकेट की दुनिया में जब भी कोई गेंदबाज चार गेंदों पर चार विकेट लेता है तो उसे डबल हैट्रिक कहा जाता है, यहां वह डबल हैट्रिक से आगे निकल गए हैं.
कर्टिस कैंफर ने मैच के शुरुआती दौर में बल्लेबाजी करते हुए भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने मुंस्टर रेड्स के लिए 24 गेंदों पर 44 रन बनाए. उनके अलावा पीटर मूर ने 35 रनों का योगदान दिया. स्टीफन डोडानी और स्पिनिल ने 27-27 रन बनाए. इन खिलाडिय़ों की बदौलत ही टीम 188 रन बना पाई. इसके बाद नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की टीम महज 88 रन पर सिमट गई. कैंफर को गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

0 Comments