
पामगढ़ । कोसीर में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी “विराट रावत बाजार एवं मड़ाई मेला ” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन समस्त ग्रामवासी एवं ग्राम पंचायत व बाजार प्रबंधन समिति के तत्वावधान में आगामी 4 दिसम्बर, गुरुवार को संपन्न होगा। इस विराट बाजार एवं मड़ाई मेला के मुख्य अतिथि श्रीमती अंजीरा विश्वास भानु सरपंच ग्राम पंचायत कोसीर अतिविष्ट अतिथि श्री विनोद कुमार यादव उपसरपंच ,श्री अमरनाथ सूर्यवंशी रोजगार सहायक अध्यक्षता श्री लखेश्वर यादव सचिव ग्राम पंचायत ससहा एवं विशिष्ट अतिथि श्री संतोष कुमार यादव पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कोसीर ,श्री कौशल जोशी पूर्व सरपंच व महामंत्री भाजपा मंडल मुलमुला एवं समस्त पंच ग्राम पंचायत कोसीर होंगे। इस विराट रावत बाजार एवं मड़ाई मेला में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहेंगे पारम्परिक रीतिरिवाज का निर्वहन करते हुए बाजार का आंनद लेने लेंगे। बाजार एवं मड़ाई मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन समाजिक एकता, संस्कृति संरक्षण और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम बनेगा,उन्होंने सभी समाजजनों और नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील बीरेंद्र बंजारे एवं युवा मित्रमंडली के सभी साथियों ने किया है
0 Comments