Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संविधान दिवस पर सँविधान यात्रा सेजस राष्ट्रीय सेवा योजना संकुल चैतमा में निकाला गया


चैतमा । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना संकुल चैतमा अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर डॉ मनोज सिन्हा
, जिला संगठक प्रो वाय के तिवारी, प्राचार्य संरक्षक चंद्राणी सोम के निर्देश पर वीरेंद्र कुमार बंजारे कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ,सहयोगी मुरारीलाल धीवर शिक्षक, संकुल प्रभारी दिलीप सिंह तंवर, प्रधान पाठक साहू सर की उपस्थिति में  संविधान यात्रा, संविधान रैली, संविधान मानव शृंखला के माध्यम से संविधान के उद्देश्य "मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान आम जनता सँविधान बताए गए हक अधिकार के जानकारी के उद्देश्य से स्वंय स्वंय नीतीश नागदेव, रोहित अरमोर ,‌विनय कंवर,‌ जीवेश ,‌नीरज ,‌पंकज  , थानेश्वर पटेल , करन‌ कश्यप,‌ मितेश सारथी , विनय दास‌, पीयुष तंवर , ज्योति‌ देवांगन , मनोरमा, रीना , सोनाक्षी कंवर, सुष्मिता कंवर, सुषमा महंत, दीपांजलि महंत, रश्मि, दीपा, अदिति यादव, अनामिका, ललिता कंवर , मिलन कंवर, रागनी महंत , वेदिका चौहान , दीपांजलि कैवर्त इत्यादि स्वंय सेवकों ने स्कूल परिसर से सँविधान यात्रा बस स्टैंड, बुधवारी बाजार में नुक्कड़ नाटक के द्वारा सँविधान यात्रा निकाला गया।


वीरेंद्र कुमार बंजारे ने बताया कि भारत के संविधान स्थापना के 75 साल पूरे होने के अवसर पर संविधान दिवस से ठीक एक दिन पहले सविधान यात्रा निकाली गई हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल होने लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बढ़ावा देने और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हमारे युवाओं का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है. संविधान भारत की आत्मा और सर्वोच्च विधान है. इसका अक्षरशः पालन करना हम सभी का कर्तव्य है.संविधान गौरव यात्रा का उद्देश्य लोगों को संविधान के महत्व के प्रति जागरूक करना और संविधान दिवस के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।  संविधान हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है और हर नागरिक को इसके महत्व को समझना चाहिए।  संकुल प्रभारी दिलीप सिंह तंवर ने बताया कि मिडिल स्कूल परिसर में शासकीय प्राथमिक विद्यालय,माध्यमिक विद्यालय चैतमा छात्र छात्राओं, स्वंय सेवकों को सँविधान की प्रस्तावना का वाचन कर शपथ दिलाया गया ।

Post a Comment

0 Comments