Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत ससहा में सम्मान समारोह का आयोजन मितानिन पंचायत का अभिन्न अंग


पामगढ़ । ग्राम पंचायत ससहा में मितानिनो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत ससहा के विभिन्न मजरा पारा टोला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर काम करने वाली मितानिन दीदियों को प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को सम्मान किया जाता है इसी तारतम्य में ग्राम के समस्त मितानिन दीदी को साड़ी एवं श्रीफल से सरपंच श्रीमती सुनीता मधुकर के हाथों से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुखराम मधुकर प्रभारी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति ससहा लखेश्वर यादव सचिव ससहा प्रेमचंद साहू रोजगार सहायक ससहा अगरदास कोटवार प्रतिनिधि बिंदु टंडन मितानिन प्रशिक्षक मितानिन दीदी सुखमिन लहरे सावित्री देवी साहू चित्रा देवी साहू सविता साहू अमरीका बाई रमाबाई साहू जमुना साहू सुकृति साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments