Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेवा सहकारी समिति तनौद के मंडी अध्यक्ष बने रामहरि साहू


रिगनी  / खरौद सेवा सहकारी समिति मे तनौद  में शासन द्वारा मनोनीत प्राधिकृत अधिकारी अध्यक्ष रामहरि साहू का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन धान खरीदी केंद्र प्रांगण में किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल थे।उन्होंने विधिवत अध्यक्ष को पदभार ग्रहण करा कर  शासन के नियमानुसार किसानों से धान खरीदी करने की बात कही। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक शंकर लाल साहू जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक शिवरीनारायण समिति संस्था प्रबंधक शिवप्रसाद पटेल, शरदचंद्र शर्मा ,प्रसांत दुबे,अर्जुन साहू डाटा ऑपरेटर सनत कुमार साहू संतोष महिपाल लालाजी श्रीवास दुर्गा साहू दीपक कुमार साहू गनेश्वर साहू अजय कुमार साहू, नागेश्वर साहू,थे ।

Post a Comment

0 Comments