रायपुर । उधार पैसा मांगना एक महिला को भारी पड़ गया। उधार में पैसा देने उसके घर पहुंचे एक व्यक्ति ने महिला के साथ घर में जबरदस्ती घूसकर दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसने अभिषेक दुबे पिता धर्मेन्द्र कुमार दुबे को उधार में पैसे की मांग की थी जिसपर अभिषेक 24 नवंबर रविवार को दोपहर 12 बजे उसके देवपुरी सतनाम चौक स्थित घर पर आकर मोबाईल स्कैनर से पीडि़ता को दो हजार रूपयेट्रांसफर किये तथा पीडि़ता को घर अन्दर आने के लिए नहीं कह रही हो कहकर जबरदस्ती उसके घर के अंदर प्रवेश कर दरवाजा बंद कर महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जिसके बाद मामले की रिपोर्ट पर थाने में आरोपी के विरूद्ध धारा 64, 333 भारतीय न्याय संहिता के तहत पंजीबद्ध मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटना से संबंधित लोगो से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आरोपी की तलाश शुरू की गई और आरोपी के छिपने के संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है। मामले में पुलिस ने अभिषेक दुबे पिता धर्मेन्द्र कुमार दुबे उम्र 34 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी ब्लाक मकान नंबर 203 कमल विहार को गिरफ्तार किया है।
0 Comments