Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देवरी मोड़ से तनौद भुईगांव पहुंच मार्ग सड़क खस्ताहाल है तेरह किलोमीटर सड़क एक हजार तैंतीस पोखर में तब्दील गड्ढे


जांजगीर  । खरौद  देवरी मोड़ से तनौद भुईगांव की ओर जाने वाली सड़क खस्ताहाल है। बरसात के दिनों राहगीर कीचड़ और गर्मी के दिनों धुल से परेशान होते हैं। देवरी मोड़ से तनौद भुईगांव 13 किलोमीटर सड़क बड़े बड़े गड्ढें होने से घंटों समय लगता है। 13 किलोमीटर दूरी सड़क रास्ता चलने के लायक नहीं बचा मानसून के पहले ही बारिश एक हजार तैंतीस पोखर में तब्दील हो गई है गड्ढे यह सड़क चलने वाले नहीं राहगीर चलने लायक नहीं है  सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढों से राहगीर परेशान पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मरम्मत के नाम हर वर्ष लाखों रुपए खर्च कर सड़क का डामरीकरण किया जाता है। नवंबर 23 में डामरीकरण किया गया था जो लेकिन छः महीने के अन्दर अब डामर उखड़ने से सड़क में बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है तनौद नवागांव मोड़ से तीन किलोमीटर सड़क एक से दो फीट गड्ढे हो गए हैं। इससे आवाजाही में दिक्कत हो रही है। जिससे आयें दिन होते रहते हैं दुर्घटना का मुख्य सड़क पर बह रहा है नल जल योजना तहत बनें पाईप लाईन व लिंकेज टेप नल का पानी जहां जहां फट रहा गुणवत्ताहीन पाइप फट रहा है। जिससे मुख्य मार्ग सड़क खस्ताहाल है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जटिल खस्ताहाल सड़क पर रुचि नहीं दिखाते जिससे पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी व ठेकेदार की मिली भगत के चलते घटिया डामरीकरण कर लाखों रुपए का खेल करते हैं जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्षेत्र की बढ़ती हुई आबादी के अनुरूप सड़कों के दोनों किनारे नालियों का निर्माण नहीं हो रहा है जिससे खोरसी के कुछ घरों का गंदा पानी सड़कों में बहनें से सड़क के बीचों बीच पानी का जमाव होने से बरसात की तरह मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि राजनीतिक दलो के पार्टी प्रभारियों को जर्जर खस्ताहाल सड़क पर रुचि नहीं है

Post a Comment

0 Comments