
जांजगीर-चांपा । मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर समर्पित भाजपा नेता अमर सुल्तानिया को छत्तीसगढ़ राज्य के कोने-कोने से बधाई दी जा रही हैं । विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक नेताओं ने बधाई एवं शुभकामना दी हैं । मारवाड़ी समाज छत्तीसगढ़ अंचल के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं और उनके नेतृत्व में पूर्ण क्षमता और संगठन कौशल का प्रमाण हैं । मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा, सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, संतोष देवांगन, शैलेष शर्मा, विवेक शर्मा, सीताराम नायक, नर्मदा घोंसले , डॉ रविंद्र द्विवेदी, शशिभूषण सोनी सहित अन्यान्न्य लोगो ने समाजसेवी अमर सुल्तानिया को बधाई संदेश मोबाईल फोन के माध्यम से दिया । प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉक्टर कुलवंत सलूजा ने यह भी कहा कि मंच को सशक्त बनाने और मारवाड़ी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर मिलेगा । इधर साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने भी इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं । हमें विश्वास हैं कि आप अपने इस नए पद पर भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे और युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेंगे । पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं ।
0 Comments