बलरामपुर-रामानुजगंज । नगर सीमा से महज 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित पलटन घाट में पुराने साल को विदाई देने छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ झारखंड से भी बड़ी संख्या में सैलानी पलटन घाट पिकनिक मनाने पहुंचे। आज मेले जैसा माहौल निर्मित हो गया था वही कल 1 जनवरी को सैलानियों का जन सैलाब उमड़ पड़ेगा।
गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉटों में एक पलटन घाट है जहां की नैसर्गिक खूबसूरती देखते बनती है कन्हर नदी कल कल करके बड़े-बड़े चट्टानों के बीच से होकर गुजरता है जिसे देखने की अलग ही अनुभूति होती है। यहां के पत्थर की खूबसूरती भी देखते बनती है। पत्थरों की अद्भुत श्रृंखला है जो संगमरमर पत्थर के समान दिखते हैं। पलटन घाट कई दशकों से जिले का प्रमुख पिकनिक स्पॉट रहा है यहां वर्ष भर सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचते रहते हैं परंतु पुराने साल की विदाई में एवं नए वर्ष के आगाज में काफी भीड़ रहती है।
पलटन घाट जाने पर यह रखें सावधानी......
पलटन घाट जाना सैलानियों के लिए काफी रोमांचकारी रहता है लेकिन यहां जाने वालों को कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए सबसे पहले तो यहां गहरे पानी से दूर रहना चाहिए क्योंकि कहीं-कहीं बहुत अधिक गहरा रहता है जिसकी गहराई का पता नहीं चल पाता। वही पत्थरों पर जाकर सेल्फी लेना बहुत ही खतरनाक होता है थोड़ी सी भी असावधानी से दुर्घटना घट सकती है। बच्चे एवं बुजुर्ग साथ में हो तो विशेष सतर्कता एवं सावधानी रखनी चाहिए।
कैसे पहुंचे पलटन घाट
अंबिकापुर की ओर से या गढ़वा की ओर से रामानुजगंज पहुंचकर वाड्रफनगर रोड में महज 1 किलोमीटर दूरी पर पलटन घाट स्थित है। पलटन घाट जाने के लिए स्वागत द्वारा बना है सीसी रोड होकर पलटन घाट में जाया जा सकता है।
0 Comments