Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल


बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पुतकेल थाना क्षेत्र में 16 जनवरी 2025 को एक आईईडी ब्लास्ट हुआ। यह घटना उस समय घटी जब कैम्प पुतकेल से केरिपु 229 और कोबरा की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी। माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडीह के ब्लास्ट के कारण दो जवान घायल हो गए। दोनों घायल जवानों को तुरंत निकालकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। राहत की बात यह है कि घायल जवानों की हालत सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं। यह घटना सुरक्षा बलों की लगातार माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हुई, जिससे इलाके में सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं। सुरक्षा बलों द्वारा एरिया डॉमिनेशन जारी रखने के बावजूद माओवादियों की ओर से इस तरह के हमले की घटनाएँ लगातार हो रही हैं।

Post a Comment

0 Comments