Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ऋण पुस्तिका लेने गए ग्रामीण के साथ शराब के नशे में धुत्त पटवारी ने की धक्का मुक्की


पीड़ित ने की रेंवटी चौकी में शिकायत

ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में पटवारी ने की थी 20 हजार रुपए की मांग


सूरजपुर/प्रतापपुर:-- जिले के रेंवटी ग्राम गोविंदपुर के पटवारी द्वारा ग्रामीण के साथ शराब के नशे में धक्का मुक्की व अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है, मामले की शिकायत पीड़ित ग्रामीण ने रेंवटी चौकी में की है। ग्राम गोविंदपुर में पदस्थ पटवारी मोगेंद्र सिंह के द्वारा शुक्रवार की शाम पटवारी कार्यालय में ऋण पुस्तिका लेने गए ग्रामीण रोहित रजक व उनेक साथी के साथ शराब के नशे में धूत पटवारी के द्वारा ऋण पुस्तिका देने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग करने लगा जिस पर ग्रामीण द्वारा रुपए नहीं देने पर पटवारी द्वारा कार्यालय से धक्का-मुक्की कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया और गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि जब तक पैसा नहीं दोगे तब तक तुम्हारा ऋण पुस्तिका नहीं मिलेगा। इसके बाद पीड़ित के द्वारा पूरे मामले की शिकायत रेंवटी चौकी में की गयी है।



पटवारी कर्यालय बना नशा- खोरी व पटवारी के दलालों का अड्डा

गोविंदपुर पटवारी कार्यालय में पटवारी व उनके दलालों के द्वारा आए दिन शाम होते ही नशा-खोरी का कार्यक्रम चालू हो जाता है वहीं पटवारी अपने साथ हमेशा एक दलाल लेकर चलता है जो क्षेत्र के भोले भाले ग्रामीणों से ऋण पुस्तिका, फौती- नामांतरण, नक्शा दुरुस्त व अन्य कार्यों के एवज में रिश्वत खोरी करने का काम करते हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि बिना पैसा के पटवारी द्वारा कोई कार्य नहीं किया जाता है, पटवारी के पास कुछ काम लेकर जाने पर पटवारी अपने दलाल से बात करने की बात कहता है।

Post a Comment

0 Comments