रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में अहम विभागीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। वे सबसे पहले ग्रामोद्योग और वन विभाग की बैठक लेकर इन विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सहकारिता विभाग की बैठक भी लेंगे और उसमें विभागीय कार्यों की स्थिति का जायजा लेंगे। इस बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिससे विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की सफलता को सुनिश्चित किया जा सके।

0 Comments