पामगढ़ । छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तृतीय चरण 23 फरवरी को संपन्न हो गया है. जनता द्वारा चुने गए पंच, सरपंच और जनपद सदस्यों के नामों का भी एलान कर दिया गया है इन नामों में जिले के चुरतेला गांव का अमृत लाल अनंत नवनिर्वाचित सरपंच बना जिसमें कुल 463 वोटों से भारी मतों से जीता
ग्राम पंचायत चुरतेला के आम जनता के बीच अच्छा पकड़
ग्राम पंचायत चुरतेला में वर्षों से गांव के लोगों का विश्वास जीत रखा है जहा आम जनता पर विश्वास जताते हुए पहली बार सरपंच बनाया है, इसके अलावा ग्राम पंचायत चुरतेला के आम जनता के बीच मजबूत पकड़ होने के साथ साथ गांव के विकास मुद्दों में भी इनका सक्रिय भागीदारी अहम रहता है जिसके कारण ही अमृत लाल अनंत सरपंच पद पर नवनिर्वाचित हुए है।
गांव के परिवार स्वरुप मतदाता का जताया आभार
अमृत लाल अनंत ने सरपंच बनते ही गांव के सभी लोगों का आभार जताया और गांव के विकास को सर्वोपरी कहां, ग्राम पंचायत चुरतेला में जितना अधिक से अधिक विकास की प्रगति तक ले जाने का बात कहा।

0 Comments