नई दिल्ली । महाकुंभ में एक बार फिर से आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार यह आग महाकुंभ स्थित लवकुश धाम कैंप में लगी। आग इतनी भयानक थी कि वह तेजी से फैल गई।
आग लगने की खबर लगते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आग से कई पंडाल जलने की भी सूचना है। आग लगने की जैसे ही खबर लगी तो फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गईं। हालांकि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग कैसे लगी? इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। बतादें कि ये तीसरी बार ऐसा हुआ जब महाकुंभ में आग लगी है। इससे पहले नौ फरवरी की रात सेक्टर-23 में आग लगी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया था। आग लगने की वजह गैस सिलेंडर का लीक हो बताया गया था। गौरतलब है कि महाकुंभ शुरू होने के साथ ही यहां कई बार आग लग चुकी है। 30 जनवरी को भी महाकुंभ में आग लगी थी। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा टेंट जले थे। आग छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास टेंट सिटी में लगी थी। जानकारी के आग झूंसी की तरफ छतनाग के पास मेला के किनारे यह घाट है। प्राइवेट कंपनी की ओर से लगाए गए वैदिक टेंट सिटी में आग लगी थी। चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया आग की सूचना मिलने के बाद के तुरंत बाद कई दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। इससे पहले 19 जनवरी को गोरखपुर के गीता प्रेस के शिविर में आग लगी थी।

0 Comments