Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुण्डराजगुड़ेम जंगल में जवानों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ,एक महिला सहित दो माओवादी का शव बरामद


सुकमा । शनिवार को सुकमा जिले के गुण्डराजगुड़ेम में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत हुई है। जवानों ने मौके से एक महिला नक्सली सहित दो लोगों का शव बरामद किया है। साथ ही हथियार भी बरामद किया है।

बता दें कि दिनांक 28 फरवरी को जिला सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्रांतर्गत माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुकमा डीआरजी एवं कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दिनांक 01 मार्च को सुबह लगभग 9 बजे से गुण्डराजगुड़ेम जंगल क्षेत्र में सुकमा डीआरजी टीम पर नक्सलियों हमला कर दिया। जिसपर जवानों की ओर से भी जवाबी कार्यवाही की गई। जवानों एवं सशस्त्र माओवादियों के बीच रूक-रूक कई बार कर मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भागने लगे। जिसके बाद मुठभेड़ स्थल सर्च करने पर फिलहल जवानों ने 02 वर्दीधारी (01 महिला एवं 01 पुरूष ) माओवादी का शव एवम हथियार सामग्री बरामद किया हैं। साथ ही मुठभेड़ स्थल व आस-पास क्षेत्रों की सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग जारी है। वहीं माओवादियों के शव का शिनाख्त की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments