कोरबा । कोरबा जिले के ग्राम बनपीपर निवासी इतवार सिंह कुसराम पर एक सनसनीखेज आरोप लगा है। पीड़ित परिवार के अनुसार, वर्ष 2014 में वह उनके बेटे बृजलाल को रोजगार दिलाने के बहाने तमिलनाडु ले गया, लेकिन बाद में उसे 4 लाख रुपये में बेच दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में बैठक बुलाई गई, जहां रामलाल से पूछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने 9 जनवरी 2025 को थाना पसान में रिपोर्ट दर्ज कराई और 12 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक, कोरबा को लिखित शिकायत दी। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
परिजनों के अनुसार, रामलाल और गोपाल किसी तरह तमिलनाडु से भागकर विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन वहां इतवार सिंह पहले से मौजूद था। उसने दोनों को नशे में धुत कर चाकू की नोक पर धमकाया। रामलाल किसी तरह बच निकला, लेकिन गोपाल को जबरन ले जाया गया। इसके बाद आरोपी ने रामलाल को 30 हजार रुपये देने का लालच दिया और चुप रहने की धमकी दी।
परिजनों का आरोप है कि इतनी गंभीर शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही और आरोपी खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि आरोपी इतवार सिंह कुसराम (निवासी ग्राम रामपुर लूंगा, थाना पसान, जिला कोरबा) को जल्द गिरफ्तार किया जाए और बृजलाल को मुक्त कराया जाए।

0 Comments