पामगढ़ । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पामगढ़ अभी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है आपको बता दें कि ग्रामीण लोग सुबह से भूखे प्यासे रह कर लाइन लगा कर ये उम्मीद में खड़े रहते हैं कि आज हमे पैसा मिल जायेगा करके लेकिन यहां बैंक खुलने के बाद पता चलता है कि बैंक मे पैसा ही नहीं है करके ये बात सुनते ही किसानों के चेहरों पे मायूसी छा जाता है जिससे किसान बहोत परेशान हैं । बैंक के कर्मचारी शाम के 5 बजे के बाद किसानों को ये बोल दिया जाता है कि अब हमारा समय पूरा हो गया बैंक बंद होगा करके किसानों को वापिस घर भेज दिया जाता है ।
किसानों का बैंक के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहना है कि.....
बैंक मेें पैसा शाम को 6 बजे आता है तो रात में बैंक बंद रहता है तों पैसा खत्म कैसा हो जाता है जबकि सुबह तो कोई भी किसान को पैसा नहीं दिया जाता है ।
किसान ये भी कह रहे है कि बैंक के कर्मचारी उच्च स्तर के किसानो को रात के समय में पर्सेंट के हिसाब से पैसा देता है करके और यही वज़ह है जिससे बैंक के पैसा रात मे खत्म हो जाता है ।
किसान अपना पहचान रखने के लिए कपड़ा बाँध कर छाव मे बैठे हुए
किसानो का बैंक के कर्मचारियों से अनुरोध है कि जब बैंक में पैसा नहीं रहता है तो बैंक के बाहर नोटिस बोर्ड लगा कर बताना चाहिए कि आज अभी बैंक मे पैसा नहीं है 4 बजे के बाद बैंक आये । इससे ये होगा कि किसी का भी समय खाली नहीं जायेगा अपना काम करके किसान बैंक आयेंगे ।


0 Comments