Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत चुरतेला में चलाया गया स्वच्छता अभियान


पामगढ़ । ग्राम पंचायत चुरतेला में सरपंच के द्वारा करवाया जा रहा है साफ - सफाई तालाब, स्कूल, आगनबाड़ी के पास करवाया गया साफ - सफाई । 

क्या कहते हैं सरपंच 

सरपंच अमृत लाल अनंत गॉव के विकास को बताया प्राथमिकता गाँव के लिए नई रोड का निर्माण व पुराना सीसी रोड का मरम्मत के काम करवाया जाएगा साथ ही सभी घरों में टेप नल के माध्यम से पानी पहुँचाया जायेगा जिससे ग्रामवासियों को पानी का समस्या से सुलझना नहीं पड़ेगा और छत्तीसगढ़ शासन के सारी योजनाओं का ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा ।

गॉव के ग्रामीण लोग बता रहे हैं कि पिछले कई सालों बाद आज गॉव मे साफ - सफाई करवाया जा रहा है । ये काम को देख कर गॉव वाले के मन नयी उम्मीद जगा है कि अब गॉव का विकास तेजी से होगा । उपस्थित प्यारेलाल प्रजापति, भूषण कसेर, अखिलेश अनंत, दिव्य कुमार, नीरज एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments