Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुण्य श्लोक अहिल्या बाई होल्कर की 300 वीं जन्म-जयंती संगोष्ठी और महिला सम्मान के साथ मनाई गई


डॉ भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन, चांपा में 25 महिलाओं को किया गया सम्मानित 

पूर्व नपाध्यक्ष चांपा तथा दिवंगत रामचरण सोनी को श्रद्धांजलि दी गई और दो-मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम समापन हुआ ।

 जांजगीर-चांपा । महान विभूति पुण्य श्लोक अहिल्या बाई होल्कर की 300 वीं जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान -2025 के अंतर्गत डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन ,चांपा में पूर्व सांसद जांजगीर-चांपा श्रीमति कमला देवी पाटले, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल और भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत ने वक्ता के रुप में समारोह में शामिल लोगों को संबोधित किया । अपने विस्तृत संबोधन में गुलाब सिंह चंदेल ने कहा कि देश का इतिहास हजारों वर्ष प्राचीन हैं । 500 साल के मुगलों और 250 वर्ष के अंग्रेजों की गुलामी के बाद हम आजाद हुए हैं । देश के पुनर्जागरण के बाद यह उन्मुक्त वातावरण हमें मिला हैं। देश की स्वतंत्रता दिलाने में महान वीरांगनाओं, विभूतियों और महापुरुषों का योगदान रखा हैं । ऐसी ही महान विभूति थी पुण्य श्लोक अहिल्या बाई होल्कर, जिन्होंने लोक कल्याण को मूर्त रूप देने अथक प्रयास की। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में जगह-जगह अहिल्या बाई होल्कर की जन्म-जयंती मनाई जा रही हैं, उनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी । अहिल्या बाई एक न्यायप्रिय और दूरदर्शी शासक थी। महेश्वर में सूर्य घड़ी का निर्माण करा भारत की आध्यात्मिक सांस्कृतिक, खगोल शास्त्रीय और वैज्ञानिक चेतना को अभिव्यक्त किया । पूर्व सांसद श्रीमति कमला देवी पाटले ने कहा कि अहिल्या बाई होल्कर एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर असाधारण कार्य कर गई । उनके जीवन का संघर्ष हर मनुष्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं। नगर पालिका परिषद चांपा अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने कहा कि अहिल्या बाई होल्कर एक मराठा साम्राज्य की शासक होते हुए देश के लिए महान कार्य कर गई । मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत ने कहा कि अहिल्या बाई होल्कर ने धर्म और संस्कृति के पुनरुत्थान के लिए जो काम की हैं वह इतिहास में आज भी अंकित हैं । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और समापन नगर पालिका परिषद चांपा अध्यक्ष रहे रामचरण सोनी के निधन उपरांत मौन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष रामचरण सोनी के सुपुत्र शशिभूषण सोनी की सहभागिता के साथ-साथ रानी अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जन्म-जयंती संगोष्ठी के साथ मनाई गई । कार्यक्रम की विशेषताएं इस तरह रही ।


रानी अहिल्या बाई होलकर की 300 वी जयंती - आयोजक नगर पालिका परिषद चांपा द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन चांपा में रानी अहिल्या बाई होलकर जी की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं 25 महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों की भरमार रही।

डॉ भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक सभागार में मुख्य अतिथि श्रीमती कमला देवी पाटले , पूर्व सांसद जांजगीर-चांपा और विशिष्ट अतिथि गुलाब सिंह चंदेल , पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जांजगीर-चांपा, नपाध्यक्ष चांपा प्रदीप नामदेव, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत, उर्दू अकादमी अध्यक्ष रहे सलीम मेमन, खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष रहे कमल लाल देवांगन, पूर्व अध्यक्ष गणेश श्रीवास, जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, भाजपा नेता रवि पाण्डेय, जनपद पंचायत बलौदा उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर,नगर पालिका परिषद चांपा की महिला पार्षद श्रीमति पुष्पा-अनिश सिंह सहित अन्यान्य महिला, संतोष सोनी,ग्यारसी मोदी, राम वल्लभ सोनी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमति जया गोपाल सहित अन्यान्य की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित श्रीमति नेहा अविनाश अग्रवाल, श्रीमति सोमवती सोनी, श्रीमति कचरा बाई, डॉ श्रीमति पी स्वर्णकार सहित 25 महिलाओं को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया ।

भाजपा नगर मंडल चांपा की रही महती भूमिका

भाजपा नगर मंडल चांपा के सभी दायित्ववान ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता और कार्यकारिणी एवं पूर्व व निर्वाचित जन-प्रतिनिधि के अतिरिक्त डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति, अन्नपूर्णा देवी सोनी,जया गोपाल, श्रीमति वंदना पाण्डेय, ई ई राठौर , डिडोरे , हरीश , भवानी , मंगलचंद देवांगन, सत्या सोनी, धीरज, राजकुमारी सिंह, नरेन्द्र ताम्रकार, श्रीमति कविता थवाईत, मास्टर अद्विक अग्रवाल, एचएससी, स्वच्छता दीदी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही । सफल मंच संचालन अधिवक्ता गोपी बरेठ और श्रीमति रजनी देवांगन ने किया वहीं संगोष्ठी एवं महिला सम्मान कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त तथा नास्ता पैकेट देकर समापन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन पुण्य श्लोक अहिल्या बाई होल्कर त्रिशताब्दी जयंती समारोह छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देश पर नगर पालिका परिषद चांपा के डॉ भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन में किया गया ।

Post a Comment

0 Comments