Hot Posts

6/recent/ticker-posts

(जगदलपुर) नक्सलियों की भड़ास, नेशनल हाईवे 63 पर ट्रक को लगाई आग


बीजापुर के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में कायराना करतूत

जगदलपुर । लगातार शीर्ष नक्सली नेताओं के मारे जाने से नक्सली बौखला उठे हैं। इसी बौखलाहट में वे अब निजी वाहनों पर भड़ास निकाल रहे हैं। बौखलाए नक्सलियों ने बीती रात बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। ट्रक महाराष्ट्र का था।

दशकों तक बस्तर को हिंसा की आग में जलाते आए नक्सलियों की कमर अब टूट चुकी है। टॉप लीडर बसव राजू के बाद एक दिन पहले फोर्स से मुठभेड़ में एक और टॉप लीडर एवं सीसी मेंबर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर मारा गया। सुधाकर पर एक करोड़ रुपए का ईनाम था। लगातार अपने शीर्ष नेतृत्व के हो रहे सफाये से नक्सली बौखाला उठे हैं। बूझते दीये की फडफ़ड़ाहट की तरह उनकी भी फडफ़ड़ाहट साफ नजर आ रही है। बौखलाए नाकालियों द्वारा बीती रात ट्रक में आजगनी की घटना को अंजाम दिया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 5-6 की संख्या में ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने रात करीब 9 बजे नेशनल हाईवे-63 पर कर्रेमरका और भैरमगढ़ के बीच महाराष्ट्र के एक निजी ट्रक को रोका फिर उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। सूचना मिलने पर पहुंची फोर्स ने नेशनल हाईवे 63 को क्लीयर कराया गया। इस घटना के चलते बीजापुर और जगदलपुर के बीच चलने वाली यात्री बसों के पहिये कुछ देर के लिए थम गए थे। भैरमगढ़, जांगला थानों से पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुंच कर आवागमन बहाल किया।

सूचना मिलने ही मौके पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है।

Post a Comment

0 Comments