Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लेखक व सामाजिक चिंतक श्री राकेश नारायण बंजारे का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


खरसिया । लेखक व सामाजिक चिंतक श्री राकेश नारायण बंजारे का जन्मदिवस दिनांक 18 जून को डॉ. भीमराव अंबेडकर व्यावसायिक परिसर खरसिया में गरिमामय वातावरण में मनाया गया।

     कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात केक काटकर एवं कैंडल जलाकर जन्मदिवस की खुशियाँ बाँटी गईं। उपस्थितजनों ने सामूहिक रूप से जन्मदिवस की बधाई के गीत गाए।

     इस अवसर पर सभी मित्रों से बधाई स्वीकारते प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायगढ़ के जिला प्रवक्ता श्री राकेश नारायण बंजारे ने कहा कि, "आप सभी मित्र मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूँजी हैं। आप सभी का स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद ही मेरी साहित्यिक व सामाजिक यात्रा की प्रेरणा है। मैं आप सभी मित्रों का हृदय से कृतज्ञ हूँ।

     आयोजन में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज तहसील इकाई खरसिया की सक्रिय भागीदारी रही। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. भोजराम दीपक और युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री तोरन कुमार लक्ष्मी ने जन्मदिवस की बधाई देते हुए श्री बंजारे को समाजसेवा और साहित्य के क्षेत्र में समर्पित कर्मयोगी बताया। उन्होंने कहा कि “श्री राकेश नारायण जी ने लेखनी और कर्म के माध्यम से राज्य स्तर पर एक सशक्त पहचान बनाई है। 'सतनाम संदेश' मासिक पत्रिका के माध्यम से उनके विचार सतनामी समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँच रहे हैं। उनकी लेखनी को प्रदेश भर में सराहना मिल रही है जो खरसिया क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।"

     कार्यक्रम में काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच के संस्थापक श्री पुरुषोत्तम गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य श्री पी.पी. महिलांगे, श्री संतोष ठाकुर व श्री उमेश राठौर सहित अन्य गणमान्य साहित्यप्रेमियों ने भी शुभकामनाएँ देते हुए राकेश नारायण बंजारे को गद्य साहित्य का उदीयमान हस्ताक्षर, प्रखर वक्ता व समर्पित समाज सेवक बताया।

     इस अवसर पर डॉ. भोजराम दीपक, तोरन कुमार लक्ष्मी, रामनारायण भारद्वाज, श्याम कुमार बंजारे, सावित्री कुर्रे, विजय कुर्रे, लोचन बंजारे, डी.पी. गर्ग, मनीराम सोनी, रामेश्वर बंजारे एवं अनेक शुभेच्छु मित्रगण उपस्थित रहे।

      प्रतिकूल मौसम के कारण कुछ मित्र कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके लेकिन उन्होंने मोबाइल कॉल के माध्यम से शुभकामनाएँ प्रेषित कर अपनी आत्मीयता प्रकट की।

Post a Comment

0 Comments