जांजगीर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी रामकृष्ण यादव निवासी ग्राम पनोरापारा बुडगहन थाना बलौदा द्वारा व्यक्तिगत दस्तावेजों का उपयोग कर छल पुर्वक अन्य व्यक्ति के नाम का मोबाईल सिम लाभ प्राप्त करने के लिए 18 मोबाईल सिम एक्टीवेक्ट किया जाना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420 भादवि, 66 (सी) आईटी का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 231/25 कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी के कब्जे से फर्जी सिम तैयार करने में उपयोग किया गया फ्रिंगर प्रिट मशीन एवं एक विवो मोबाईल जप्त किया आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 04.06.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सागर पाठक प्रभारी साइबर सेल, निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा, सायबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्रधान आर मनोज तिग्गा, प्रधान आर विवेक सिंह, आर गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, श्रीकांत सिंह, शाहबाज अहमद, हजारी लाल मेरसा एवं थाना बलौदा से प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, एवं थाना स्टाफ बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments