
बलरामपुर । बलरामपुर जिले में सरकारी जमीन के सीमांकन कार्य के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वाड्रफनगर के रूपपुर गांव में एक महिला पटवारी के साथ शराब के नशे में धुत एक शिक्षक ने खुलेआम बदसलूकी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब महिला पटवारी ममता भगत न्यायालय के आदेश पर रूपपुर गांव में जमीन के सीमांकन के लिए पहुंची थीं। इसी दौरान, कथित तौर पर शिक्षक राजकुमार पोर्ते शराब के नशे में मौके पर पहुंचे और पटवारी ममता भगत के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शिक्षक राजकुमार पोर्ते नशे में इतना धुत था कि वह अपने व्यवहार पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक को स्पष्ट रूप से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते देखा जा सकता है। इस घटना ने सरकारी कर्मचारियों के साथ होने वाली बदसलूकी और शराब के नशे में धुत व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर किए जाने वाले दुव्र्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई का इंतजार है।
0 Comments