Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पीएम मोदी अपने तीन कार्यकाल में साथ काम किए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं से 19 जुलाई को करेंगे बात


रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे। लगभग 25 वरिष्ठ नेता वे होंगे जिन्होंने पीएम मोदी के साथ उनके तीन बार के कार्यकाल में किसी न किसी भूमिका में कार्य किया है। प्रदेश का भाजपा संगठन भी तैयारी में जुट गई है। संभावना है कि प्रधानमंत्री ऑनलाइन जुड़कर नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। जिनके साथ पीएम संवाद करने वाले हैं, उसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ कुछ विधायक भी शामिल हैं। इसी के साथ कुछ पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के भी नाम हैं।

वर्तमान सांसदों के नाम नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ छत्तीसगढ़ के कई नेताओं ने काम किया है। इनमें भाजपा के वे सांसद भी हैं, जो उनके तीन बार के कार्यकाल में उनके साथ काम कर चुके हैं। लेकिन 19 जुलाई को होने वाले संवाद में वर्तमान सांसदों के नाम कम हैं। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह, धरमलाल सहित कई नेताओं के नाम जरूरी सूची में है।
स्थान और समय अभी तय नहीं
वहीं इस संवाद के लिए 19 जुलाई का दिन तय किया गया है। हालांकि अभी कोई समय और स्थान तय नहीं हो पाई है। ऐसे में यही संभावना जताई जा रही है कि ये संवाद ऑनलाइन ही होगा। लेकिन दिल्ली से बुलावा भी आ सकती है, इस बात से भी इनकार नहीं कर सकते हैं, और दिल्ली में आमने-सामने भी बात हो सकती है। भाजपा के जानकारों का कहना है कि सारी स्थिति एक-दो दिनों में स्पष्ट होगी।
इनके साथ होगा संवाद
वैसे तो करीब दो दर्जन नेताओं के साथ पीएम मोदी संवाद करने वाले हैं, लेकिन जो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और इस समय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहने वाले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, चंद्रशेखर साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत के साथ ही पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने के नाम शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments