रायपुर । थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप में लूट और चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात के पीछे शामिल दो आरोपियों को रायपुर पुलिस ने महज कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना 16-17 जुलाई की दरम्यानी रात की है, जब मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचे। उन्होंने 50 रुपये का पेट्रोल डलवाया और 200 रुपये दिए, जिस पर छुट्टे पैसों को लेकर कर्मचारी अनिल गायकवाड़ से विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपियों ने अनिल के हाथ में रखी नगदी देख उस पर चाकू से हमला कर पैसे लूट लिए। शोर सुनकर बाहर आए पेट्रोल पंप के एक अन्य कर्मचारी योगेश मिरी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उसे भी चाकू मार दिया गया। गंभीर रूप से घायल योगेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अनिल गायकवाड़ का इलाज जारी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंदिर हसौद थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज की जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर महज कुछ घंटों में दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम समीर टंडन (21 वर्ष) एवं कुनाल तिवारी (24 वर्ष) हैं, जो रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और लूट की रकम बरामद की गई है। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. समीर टंडन, पिता: राजकुमार टंडन, उम्र: 21 वर्ष, निवासी: दीनदयाल उपाध्याय नगर, गातापार, अभनपुर
2. कुनाल तिवारी, पिता: नंदकुमार तिवारी, उम्र: 24 वर्ष, निवासी: बस स्टैंड के पास, राधा कृष्ण मंदिर, अभनपुर रायपुर पुलिस ने तेज़ कार्रवाई कर यह मामला सुलझाकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

0 Comments