जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित भैसदा गांव में बुधवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय निवासी धीरेंद्र सूर्यवंशी ने अपनी पड़ोसी महिला पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। महिला के पति, गिरधर कुमार, ने हमलावर को रोकने की कोशिश करते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी धीरेंद्र मौके से फरार हो गया। दंपति ने संभावित खतरे को भांपते हुए पहले ही अपने घर में कैमरा चालू कर दिया था। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, आरोपी ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हमला जमीन विवाद से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि गिरधर कुमार और उनकी पत्नी अपनी जमीन किसी और को बेच रहे थे, जिससे धीरेंद्र सूर्यवंशी नाराज था। इसी नाराजगी के चलते उसने यह घातक हमला किया। आरोपी ने पहले महिला को निशाना बनाया और फिर गिरधर कुमार को भी जान से मारने का प्रयास किया। गिरधर ने बहादुरी दिखाते हुए हथियार को पकड़ लिया और खुद को बचाने में सफल रहे। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। नवागढ़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

0 Comments