बलौदाबाजार । थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुड़ा में बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा में तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर ली है।दिनांक 15 जुलाई 2025 को रात्रि लगभग 09:40 बजे व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जुड़ा में स्थापित बाबा गुरु घासीदास जी की मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सूचना मिलते ही थाना लवन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि गांव के ही अश्वनी रात्रे नामक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से मूर्ति पर हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया। आरोपी की प्रवृत्ति शराब सेवन की है और घटना के समय भी वह नशे की हालत में था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अश्वनी रात्रे के विरुद्ध थाना लवन में अपराध क्रमांक 311/2025, धारा 298 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है, और प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि ऐसी घटनाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments