रायपुर । ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली के आरोप में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर भाइयों वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। आज पुलिस ने फरार रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। भावना से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस दोनों भाइयों के ठिकानों और अन्य सबूतों को जुटाने में लगी है। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।जान से मारने की धमकी और ब्लैकमेलिंग के जरिए कर्जदारों से असामान्य ब्याज वसूलने के आरोप में दोनों भाइयों के खिलाफ पहले ही सात मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया, जिस पर दोनों फरार आरोपियों को 18 अगस्त तक कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी हुआ है। इससे पहले दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुके हैं, लेकिन वे पुलिस के समक्ष नहीं आए हैं। माना जा रहा है कि यह आदेश आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया की शुरुआत भी हो सकती है। इसके अलावा पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है।पुलिस को पुरानीबस्ती थाने में वीरेन्द्र और रोहित के खिलाफ दो और गंभीर शिकायतें मिली हैं। आरोप है कि उन्होंने कर्जदारों से कई गुना ज्यादा रकम वसूलने के बाद धमकी और जान से मारने की नाकाम कोशिश की है। पीडि़तों ने बताया कि आरोपियों के पास उनकी जमीन के कागजात और कोरे चेक हैं, जिन्हें वे वापस करने के बजाय अतिरिक्त पैसे की मांग कर प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। जून महीने में पुलिस की छापेमारी के दौरान आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन अब कुछ पीडि़त हिम्मत करके थाने पहुंच रहे हैं। पुरानीबस्ती थाना प्रभारी के मुताबिक जांच अभी जारी है और दस्तावेजी तथा तकनीकी सबूत इक_ा किए जा रहे हैं। जांच पूरी होने पर आरोपियों के खिलाफ और मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

0 Comments