Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शराब पीने के लिए पैसे की मांगकर मारपीट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही


बलौदा ।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.10.2025 की रात्रि 08ः00 बजे करीबन आरोपी सत्यप्रकाश पाटले, सलीन कुर्रे, रामसाय नारंग तीनों भवानी पेट्रोल पंप के  आये और प्रार्थी धर्मेन्द्र सिंह के पास शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे मना करने पर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 427/25 धारा 119(1),296, 351(2),115(2),3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 गिरफ्तार आरोपी 

1. सत्य प्रकाश पाटले पिता पोखराज पाटले उम्र 33 वर्ष

2. सनिल कुर्रे पिता परदेशीराम कुर्रे उम्र 27 वर्ष

3. रामसाय नारंग पिता लालजी नारंग उम्र 35 वर्ष सभी निवासी ठडगाबहरा, बलौदाथाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा 

 विवेचना दौरान  आरोपीयों का पतासाजी कर उनके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर दिनांक घटना को प्रार्थी से पैसे की मांग करना नही देने पर मारपीट करना स्वीकार किये है आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त सबूत पाये जाने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सउनि प्रतिभा राठौर, प्र.आर. गजाधर पाटनवार, आर. श्याम राठौ,, रोहित साहु, पदमराज सिंह, रामकुमार कवंर, पुनेष्वर आजाद, बृजपाल बर्मन एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

0 Comments