Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर रेलवे मंडल द्वारा किए जा रहे अनेक कार्यक्रम

 


प्लास्टिक हटाओं थीम पर हो रहा कार्यक्रम

रायपुर । दक्षिण मध्यपूर्वी रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस अभियान 2025 के अंतर्गत प्लास्टिक हटाओं अभियान थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस अभियान 2025 (22 मई से 5 जून) के अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक दिनों थीम के अनुसार जागरूकता, संवाद, और व्यवहार परिवर्तन पर केंद्रित गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है।

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण में कमी लाना थीम पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल के अंतर्गत बिलासपुर, उसलापुर, अनूपपुर, शहडोल, चांपा, रायगढ़, कोरबा सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आयोजित किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत स्टेशनों पर स्थापित प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनों की कार्यस्थिति एवं रखरखाव की समीक्षा की गई। स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाकर सभी केटरिंग स्टाल की जाँच की गई । इसके साथ ही स्टॉल संचालकों व विक्रेताओं को सिंगल उपयोग प्लास्टिक कार्यान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये, जिससे कि एकल उपयोग प्लास्टिक पर लगाए गए प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित किया जा सके। यात्रियों को स्वयं की बोतल उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्टेशन पर स्थापित वाटर रीफिल पॉइंट्स का निरीक्षण किया गया। यात्रियों को जागरूक करने हेतु स्टेशन पर सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली से अपने स्वयं के पानी की बोतलों का उपयोग करने की अपील की गई। नुक्कड़ नाटक एवं संवादात्मक सत्र के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण एवं उसके दुष्प्रभावों पर एनजीओ एवं विद्यालयों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटकों एवं संवादात्मक सत्रों का आयोजन किया गया। रायगढ़ स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक की जीवंत प्रस्तुति देकर यात्रियों को एकल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के प्रति जागरूक किया गया । नियमित रूप से स्वच्छता अभियान जारी रखते हुए स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने का संकल्प दोहराया गया।

Post a Comment

0 Comments