सक्ती।शा.पूर्व मा. कन्या शाला घोघरी विकास खंड मालखरौदा जिला सक्ती के राज्यपाल पुरस्कृत नवाचारी शिक्षिका प्रतिभा यादव नें स्कूल खुलने से पूर्व स्कूल में पढ़ रहे बच्चों एवं उनके माता पिता से सम्पर्क करके उन्हें बच्चों को 16 जून सत्र के प्रथम दिन से आने के लिए लोगों को नव प्रवेश हेतु आग्रह किया गया, जिसके लिए उन्होंने अपने स्कूल के सारी सुविधाएं को बिस्तर पूर्वक लोगों को अवगत कराए ,यही नहीं प्रथम दिन आने वाले सभी बच्चों के लिए विशेष उपहार दिया जाएगा l ये सब शाला सत्र 2026-26 के प्रथम दिन से अधिक से अधिक उपस्तिथि बढ़ाने, नामांकन दर में वृद्धि,,और सरकारी स्कूल के प्रचार - प्रसार करने के उद्देश्य से किया गया,
0 Comments