कांग्रेस ने किया सदन का बायकाट
दूसरे दिन भी विधानसभा की कार्रवाई हंगामे की भेंट चढ़ी
रायपुर । विधानसभा में आज दूसरे दिन मुख्य विपक्षीय दल कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव लाकर प्रदेश में अवैध रेत परिवहन एवं उत्खनन का मामला उठाया। विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि खनिज माफिया के हौसल बुलंद है वे आए दिन शासकीय कर्मचारियों पर हमला करते हैं। इसको लेकर विपक्ष ने सदन का वाकआउट कर दिया।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंंत, भूपेश बघेल उमेश पटेल सहित कांग्रेस के अन्य सदस्यों ने स्थगन प्रस्ताव लाकर प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर चर्चा कराने की मांग की। विपक्ष का कहना था कि प्रदेश में रेत माफिया काफी सक्रिय हो गया है। विधायकों ने विभिन्न जिलों का हवाला देते हुए कहा कि राजनांदगांव धमतरी, गरियाबंद, तथा महासमुंद जिले में बरसात के पूर्व रेत का अवैध उत्खनन कर भंडारण किया जा रहा है। इसके चलते प्रमुख नदियों में चैन माउंटिंग मशीन तथा जेसीबी लगाकर उत्खनन हो रहा है। खनिज माफिया किसानों को परेशान कर रहे हैं। खनिज विभाग द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद रेत उत्खनन जारी है।
कांग्रेस के ओर से भूपेश बघेल, चरणदास महंत, अंबिका मरकाम सहित अन्य विधायकों ने सरकार से इस पर चर्चा कराने की मांग की। सदस्यों की बात सुनने ने पश्चात अध्यक्ष रमन सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव अमान्य कर दिया जिसको लेकर काफी शोर शराबा हुआ। अंतत: कांग्रेस के सदस्यों ने विधानसभा की कार्रवाई बहिर्गमन कर दिया। विधान सभा आज दूसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गई।

0 Comments