Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार


बलौदाबाजार । बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपये की ठगी के एक बड़े मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी महिला श्वेता अवसरिया (उम्र 37 वर्ष), निवासी न्यू चांगोरभाठा, महादेव नगर, रायपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पर आरोप है कि उसने शेयर बाजार में निवेश कर रकम को दो वर्षों में दोगुना करने का झांसा देकर आम नागरिकों से भारी मात्रा में धन वसूला। पुलिस ने श्वेता अवसरिया से पूछताछ के दौरान 2 बैंक पासबुक, चेक, डेबिट कार्ड, जमीन व सोने-चांदी के जेवरात की खरीदी-बिक्री से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। इससे एक दिन पहले पुलिस ने आरोपी के पति दिवाकर अवसरिया से 4 मोबाइल फोन, 5 बैंक पासबुक, चेक, एटीएम कार्ड, नकदी ?9,71,000, लेनदेन रजिस्टर, जेवर और अन्य दस्तावेज जब्त किए थे। अब तक की जांच में इस ठगी प्रकरण में कुल 4 आपराधिक केस दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें शासकीय शिक्षक रामनारायण साहू समेत 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेयर ट्रेडिंग में जल्दी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद और रायगढ़ जैसे क्षेत्रों के कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है, जो आरोपियों की संपत्तियों की कुर्की, तकनीकी विश्लेषण और साइबर ट्रेसिंग पर काम कर रही है। प्रकरण में पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के साथ भी इस गिरोह द्वारा शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई हो, तो वे तुरंत थाना कसडोल या संबंधित पुलिस इकाई को इसकी जानकारी दें। जांच अभी जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश तेज़ी से की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments