Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फंदे पर लटकती मिली दो लोगों की सड़ीगली लाशफंदे पर लटकती मिली दो लोगों की सड़ीगली लाश


राजनांदगांव । जिले के डोंगरगांव थानाक्षेत्र के  ग्राम आमगांव एवं बीजेपार के मध्य स्थित दुलारदाई डोंगरी में दो अज्ञात व्यक्तियों की सड़ीगली लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। मृतकों की पहचान नही हो पाई है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना डोंगरगांव पुलिस को दिनांक 31.12.24 को सूचना मिली कि ग्राम आमगांव एवं बीजेपार के मध्य स्थित दुलारदाई डोंगरी में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया हैं। सूचना पर थाना डोंगरगांव पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहूंची और पाया कि दो अज्ञात व्यक्ति पेंड़ पर स्कार्फ  का फ ंदा बनाकर फ ांसी लगा ली थी। पुलिस के अनुसार शव पुरी तरह से सड़ी गली अवस्था में था जिसके कारण शवों की पहचान नही हो पाया हैं शव पुरी तरह कंकाल मे तब्दील हो गया हैं । दोनो पैंट शर्ट पहने हुये हैं । घटना स्थल थाना डोंगरगांव से दक्षिण पश्चिम दिशा मे लगभग 11 किलोमीटर की दुरी पर स्थित हैं । उक्त मामले मे थाना डोंगरगांव मे मर्ग कायम कर जांच कार्यावाही मे लिया गया हैं ।

Post a Comment

0 Comments